Share this link via
Or copy link
Rain: रविवार का दिन उत्तर भारत के लिए बारिश के नजरिए से अत्यंत कष्टमय रहा है। जहां तेज रफ्तार से हुए बारिश के चलते ज्यादातर राज्यों में नदी-नालों के उफान पर होने के साथ ही कई शहरों में सड़कें भी दरिया बन गई हैं। सड़कों पर भरे पानी में वाहनों के फंसे होने के दृश्य तो दिखे ही नदियों में वाहन बहते भी नजर आए।
हिमाचल हुआ बेहाल, 19 लोगों की गई जान
तेज रप्तार से हो रहे बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला जहां बहाव इतना तेज था कि हिमाचल प्रदेश में तो वह पुल ही बहा ले गया। अनेक शहरों के कई क्षेत्रों में घरों और बाजारों में पानी घुस गया। शिमला जिले के कोटगढ़ इलाके में भूस्खलन के बाद एक घर ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कुल्लू और चंबा जिलों से एक-एक मौत की खबर है। ऋषिकेश में यात्री वाहन गंगा में समा गया, जिससे कई लोगों की जान चली गई। कई लापता हो गए। वहीं भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में समूचे उत्तर भारत में कुल 19 लोगों की मौत की खबर है। कई राज्यों में सरकार ने स्कूलों-कालेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। बता दें कि, बादल फटने से मंडी के थुनाग बाजार में मलबा घुस गया तो ब्यास नदी का पानी पंडोह बाजार में भर गया। जिसके बाद मंडी में 50 वर्ष पुराना पुल ब्यास नदी में बह गया। मनाली के बाहंग में सात घर व कुल्लू के मणिकर्ण में 10 वाहन कटागला नाले में बह गए। मंडी में स्थित पंचवक्त्र मंदिर ब्यास नदी में पानी बढ़ने से डूब गया। 736 सड़कों पर यातायात बंद है। कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन के कारण बंद है, जिससे बड़ी संख्या में लोग फंसे हैं।
उत्तर प्रदेश भी हुआ बेहाल
उत्तर भारत में हो रही झमाझम बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश रविवार और भी प्रचंड रुप लेता हुआ दिखा। जिसके बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया, शहरों में यातायात प्रभावित हुआ और ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भर गया। वहीं बदायूं व संभल में बिजली गिरने से एक-एक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड
बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश के चलते हरकंप मचा हुआ है। जहां बारिश का 41 साल का रिकार्ड टूट गया है। वहीं बात अगर मौसम विभाग की करे तो, शहर में 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। वहीं दिल्ली में 58 वर्षीय एक महिला की उसके फ्लैट की छत गिरने से मौत हो गई।