Share this link via
Or copy link
Globegust (ग्लोबगस्ट),Rahul Gandhi: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में गर्माहट है। वहीं आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी अब अपने चरम पर है। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपना दाव अजमाने में लगे हुए है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन है। कितने हैं और किस स्थिति में हैं। क्या यह सब गिनना जरूरी नहीं है।
जातिगत जनगणना पर जोड़
राहुल गांधी ने बिहार में हुए जातिगत जनगणना की बात करते हुए कहा कि, बिहार में जाति सर्वेक्षण से पता चला कि 88 प्रतिशत गरीब आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों से आती है। उन्होंने कहा कि बिहार के आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक हैं, हमें अंदाजा भी नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हालत में रह रही है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, इसलिए हम आने वाले समय में दो ऐतिहासिक दम उठाने वाले हैं। जाति जनगणना और आर्थिक स्थिति को समझेंगे। जिसके जरिए हम 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को उखाड़ देंगे। राहुल गांधी ने कहा, यह कदम देश का एक्स-रे करेगा और सभी को सही आरक्षण, अधिकार और हिस्सेदारी देगा।