Share this link via
Or copy link
Rahul Gandhi: हाल ही में वीर सावरकर पर कथित भड़काऊ और विवादित बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया है। अदालत ने राहुल गांधी को 10 जनवरी 2025 को पेश होने का आदेश दिया है।
'नफ़रत फैलाने के इरादे से दिया गया बयान'
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय, लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए) और 505 के तहत तलब किया है। अधिवक्ता नृपेंद्र पांडे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर सावरकर को "अंग्रेजों का नौकर" और "पेंशनभोगी" कहा था।
नृपेंद्र पांडे ने कहा था कि यह बयान समाज में वैमनस्य और घृणा फैलाने के इरादे से दिया गया था। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के बीच पहले से तैयार पर्चे भी बांटे गए, जो विपक्ष की योजनाबद्ध हरकत को दर्शाता है।
क्या था राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने नवंबर 2022 में महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान में दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी। सावरकर ने अंग्रेजों को पत्र लिखकर कहा था कि वह उनके गुलाम बने रहना चाहते हैं। डर के कारण सावरकर ने माफीनामे पर हस्ताक्षर कर दिए और महात्मा गांधी और अन्य नेताओं को धोखा दिया।