Share this link via
Or copy link
Pushpak Express Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा हुआ। परधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने पर घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। जलगांव एसपी ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन रवाना हो चुकी है।
पहियों से निकला था धुआं
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। खबरों के मुताबिक, ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला। इसी वजह से ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे घबराए लोग कोच से बाहर कूद पड़े।
घायलों को नजदीकी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जलगांव से एम्बुलेंस की कई टीमें भी मौके पर पहुंच गईं हैं।
सीएम फडणवीस ने हादसे पर जताया दुख
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिला कलेक्टर कुछ ही देर में वहां पहुंचेंगे। जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। घायलों के लिए 8 एंबुलेंस भेजी गई हैं। ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि आपातकालीन उपकरण भी तैयार हैं।