वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

चुनाव

News by Neha   12 May, 2024 18:29 PM

Loksabha elections: प्रधा जिलनमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 12 मई को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. बंगाल की सत्ता में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने बंगाल को पांच गारंटी दीं।

 

पीएम की गारंटी

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा "मैं बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं। जब तक मैं यहां हूं, 

  1. धर्म आधारित आरक्षण नहीं होगा। 
  2. एससी, एसटी या ओबीसी का आरक्षण कोई नहीं रोक पाएगा। 
  3. आपको राम नवमी पूजा करने से कोई नहीं रोक पाएगा।
  4. कोई भी अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट नहीं पाएगा।
  5. और कोई भी सीएए को खत्म नहीं कर पाएगा।

225 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments