Share this link via
Or copy link
PM Modi Ukraine visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी यूक्रेन के दौरे पर है। आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। बदहाल यूक्रेन के राष्ट्रपति के चेहरे पर मायूसी देखकर पीएम मोदी ने मुलाकात के साथ ही सबसे पहले उन्हें गले से लगाया और फिर जेलेंस्की के कंधे पर हाथरख कर उनका हौसला बढ़ाया। बता दें कि पीएम मोदी भारत के वो पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें कीव दौरे के लिए आमंत्रित किया गया है।
पीएम मोदी का ये दौरा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे महाजंग में अहम भूमिका निभा रहा है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि आज का दिन भारत और यूक्रेन के लिए ऐतिहासिक है। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में भारत का रुख कभी तटस्थ नहीं रहा, बल्कि हम हमेशा शांति के पक्ष में है।
जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान युद्ध की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध और हिंसा समस्या का समाधान नहीं है और बातचीत और कूटनीति ही क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है। पीएम ने कहा कि भारत शांति स्थापित करने के प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाएगा। युद्ध की भयावहता दुखद है। युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन को बिना समय बर्बाद किए बातचीत करनी चाहिए। शांति के प्रयासों में भारत सक्रिय भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युद्ध में भारत का रुख कभी तटस्थ नहीं रहा, बल्कि वह हमेशा शांति के पक्ष में रहा है।
इसी के साथ पीएम मोदी ने युद्ध में गई मासूमों की जान पर भी शोक व्यक्त किया। रूस-यूक्रेन के हिंसक जंग को अहिंसक बनाने में पीएम मोदी अपना किरदार बखूब निभाते नजर आए।