महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

उत्तर प्रदेश

News by Shubham   07 Jul, 2023 11:33 AM

PM Modi Varanasi Visit:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन होगा। जहां एसपीजी, एनएसजी कमांडो और एटीएस कमांडो की अभेद सुरक्षा घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रवास के दौरान उनके बाह्य सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी 20 आईपीएस अफसरों के कंधे पर रहेगी। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम बनारस रेल इंजन कारखाना के सभागार में अपने संसदीय क्षेत्र की शहर की सरकार और भाजपा महानगर पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। जिस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे। वहीं मेयर और सभी भाजपा पार्षदों के अलावा महानगर के तीनों विधायक और महानगर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। 

टिफिन बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत, पीएम आवास ग्रामीण और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से ही बरेका गेस्ट हाउस पहुचेंगे और वहां टिफिन बैठक को संबोधित करेंगे। जिस दौरान पीएम मोदी शहर की सरकार को भी कामकाज का मंत्र देंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संगठन की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। खबर ये सामने आया है कि, प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी की ओर से शिवदासपुर स्थित एक लॉन में टिफिन बैठक करने का प्रस्ताव दिया गया था। मगर, आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने टिफिन बैठक बरेका में ही आयोजित करने का निर्णय लिया। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी आज बरेका में ही रात गुजारेंगे और कल सुबह वे तेलंगाना रवाना हो जाएंगे।

काशी को देंगे प्रधानमंत्री मोदी सौगात

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेगे। जहां पीएम मोदी काशी की धरा से पूर्वांचल को 12 हजार करोड़ रुपये लागत की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता की सुख सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाओं से काशी नए कलेवर में नजर आएगी। मिली जानकारी के अनुसार आपको ये भी बता दें कि, आज मोक्षधाम मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र का पुनर्विकास भी होना है। जिसके बाद घाटों पर जेटी निर्माण से सुरक्षित गंगा स्नान के साथ जल परिवहन भी सुलग होगा। पीएम हजारों करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं के साथ ही आवास, सुरक्षा, यातायात सहित हर क्षेत्र में जनता की सहूलियत से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।

171 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments