Share this link via
Or copy link
PM Modi on Pok: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष विराम भले ही लागू हो चुका हो, लेकिन कूटनीतिक मोर्चे पर तनाव अभी भी कायम है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा था, जिसे पाकिस्तान ने खुली बाहों से स्वीकार किया, जबकि भारत ने पहले ही अपना रुख इस मुद्दे पर पहले ही साफ कर दिया था। भारत का कहना है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और इस पर किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती।
' पीओके लौटाना होगा '
सूत्रों के अनुसार, भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है – अगर पाकिस्तान बातचीत चाहता है तो केवल एक मुद्दे पर बात हो सकती है, और वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस करने की प्रक्रिया। इसके अलावा किसी और मुद्दे पर भारत कोई बातचीत नहीं करेगा। साथ ही भारत ने यह भी दोहराया है कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को भारत के हवाले करने की बात करता है, तो बातचीत के लिए दरवाजे खुले रहेंगे।
गोली का जवाब गोला मारकर देंगे
इसी बीच न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ कहा है कि भारत कश्मीर को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा।” रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि पाकिस्तान द्वारा भारत के 26 ठिकानों पर हमले के बाद भारतीय सेना ने बेहद सख्त और निर्णायक जवाब दिया।पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब पाकिस्तान को यह समझ आ गया है कि भारत पहले जैसा नहीं रहा।
परिणाम भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान
एयरबेस पर भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान को यह एहसास हो गया है कि वे इस लीग में मुकाबले में नहीं हैं। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ अब नहीं सहेगा। इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि भारत अब किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। पाकिस्तान को भी यह समझ लेना चाहिए कि नई दिल्ली अब सिर्फ कार्रवाई की भाषा समझती है। पाकिस्तान के लिए यह एक निर्णायक क्षण है या तो वह आतंक को त्यागे और POK पर बात करे, या परिणाम भुगतने को तैयार रहे।