महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

चुनाव

News by Neha   08 May, 2024 01:26 AM

Loksabha elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार में एक रैली के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला। लालू की इस टिप्पणी कि 'मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए', पर जवाब देते हुए भारत की पहचान न मिटने देने की कसम भी खाई।

पीएम मोदी का जवाब

"कांग्रेस चुप है लेकिन आज उसके एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी, इनके नेता जो चारा घोटाले के मामले में जेल में थे और अभी जमानत पर बाहर आए हैं...उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए, इसका क्या मतलब है?''

पीएम मोदी ने कसम खाई कि जब तक वह जीवित हैं, वह किसी को भी "धर्मनिरपेक्षता" के नाम पर "भारत की पहचान मिटाने" की अनुमति नहीं देंगे। 

 

लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी 

लालू प्रसाद यादव ने कहा, ''आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को, पूरा।'' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी भाजपा नेता अमित शाह के आरोप के एक दिन बाद आई है कि कांग्रेस ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कोटा कम करके मुसलमानों को आरक्षण दिया।

92 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments