Share this link via
Or copy link
Pakistani Seema Haider News:पाकिस्तान पहुंची अंजू की कहानी और भारत पहुंची सीमा हैदर की कहानी आजकल सुर्खियां बनी हुई हैं. बीते दिनों सचिन मीणा और सीमा हैदर ने कहा था कि वह पुलिस की इन्वेस्टीगेशन के कारण काम धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं. जिस कारण उनके खाने तक के लाले पड़े हैं. ये खबर जैसे ही वायरल हुई मेरठ के एक शख्स अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उन्हें अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस JANI FIREFOX मे अभिनय का ऑफर दिया है.
किस प्रोडेक्शन हाउस में मिला काम?
अमित जानी ने हाल ही मे मुंबई मे फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर A Tailor Murder Story के नाम से फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज नवम्बर मे होनी है. अमित जानी ने सीमा सचिन को ऑफर दिया कि यदि वह उनके प्रोडशन में काम करें तो उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है.
प्रोड्यूसर अमित जानी ने क्या कहा?
अमित जानी ने कहा कि सीमा हैदर जिस तरह से पाकिस्तान से भारत दाखिल हुई हैं. वह इसके समर्थक नहीं है, लेकिन अब जैसे खबरें आ रही हैं कि वह दोनों दाने-दाने की मोहताज हैं इसलिए उन्होंने यह ऑफर दिया है. अगर सीमा सचिन इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो उनकी बेरोज़गारी दूर होगी.