Share this link via
Or copy link
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस को हाइजैक किए जाने के 8 घंटे बाद बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के साथ मुठभेड़ में 30 से ज्यादा सैनिक मारे गए और कई घायल हुए हैं। BLA का कहना है कि उसके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
BLA ने बयान जारी कर बताया कि 214 यात्री अब उनके कब्जे में हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं। संगठन ने कहा कि इन्हें युद्धबंदी माना जाएगा।
पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम
BLA ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का समय दिया है और मांग की है कि बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरन गायब किए गए लोगों को रिहा किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और पूरी ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा।
BLA के प्रवक्ता जियंद बलूच ने कहा, "अगर पाकिस्तान ने कोई हमला किया, तो इसके भयानक नतीजे होंगे, जिनकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार पर होगी।"
अब क्या होगा?
फिलहाल पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, और पूरी दुनिया की नजर इस मामले पर है।