Share this link via
Or copy link
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पाकिस्तानी सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (FC) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के साथ मिलकर एक बड़े ऑपरेशन में 33 आतंकवादियों को मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया है। हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों और 4 जवानों की मौत हो गई।
कैसे हुआ हमला?
पाकिस्तानी ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि 11 मार्च को दोपहर 1 बजे आतंकियों ने ट्रेन को पटरी से उतार दिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। इस दौरान, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया था कि उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को मार दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 190 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 37 यात्री घायल हो गए। सेना ने 57 यात्रियों को बचाकर क्वेटा पहुंचाया।
सेना की रणनीति और आतंकियों का खात्मा
यह ऑपरेशन एक चुनौती भरा था, क्योंकि आतंकियों ने बंधकों को मानव ढाल बना लिया था। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सुनियोजित रणनीति के तहत ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकियों को मार गिराया और यात्रियों को सुरक्षित निकाला। पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। सेना का कहना है कि दुर्गम इलाका होने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।