‘S400, ब्रह्मोस को नुकसान की बात गलत’, PAK के दावे पर बोलीं कर्नल सोफिया | PAK ने फिर हिमाकत की तो निर्णायक जवाब देंगे’, बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी | PAK से युद्धविराम के बावजूद सिंधु जल संधि पर भारत का फैसला बरकरार रहेगा | भारत-PAK युद्धविराम: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेनाध्यक्ष और CDS | ‘हमने PAK में मस्जिदों को नुकसान नहीं पहुंचाया’, बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी | भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति: भारतीय रक्षा मंत्रालय

विदेश

News by Neha   01 May, 2025 22:56 PM

Pakistan Banned Bollywood Music: पहल गाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन ले रहा है। हाल ही में सरकार ने भारत में सभी पाकिस्तानी एक्टर्स के यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए। वहीं पाकिस्तान की ओर से भी गीदड़ भभकी जारी है l पाकिस्तान भारत के हर एक्शन का पूरी से कॉपी कर रहा है। अब पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का एलान कर दिया है।

रेडियो पर नहीं बजेंगे भारतीय सिंगर्स के गाने 

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 1 मई को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि अब एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे। खास बात ये है कि पाकिस्तान में लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे दिग्गज गायकों के गाने बेहद लोकप्रिय रहे हैं। लेकिन अब इन आवाज़ों पर वहां की सरकार ने ताला जड़ दिया है।

पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) के महासचिव शकील मसूद ने कहा कि “तुरंत प्रभाव से देशभर के एफएम चैनलों पर भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया गया है।” वहीं सूचना मंत्री अत्ता तरार ने इस कदम को ‘देशभक्ति से प्रेरित निर्णय’ बताते हुए पीबीए की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “ऐसे समय में जब देश को एकजुटता की जरूरत है, यह कदम सामूहिक भावना और मूल्यों का प्रतीक है।”

पहलगाम हमले में गई 26 की जान

गौरतलब है 22 अप्रैल को पहलगाम इलाके की बैसरन घाटी में कुछ आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना में करीब 26 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। इस हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है और सरकार ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले की प्रतिक्रिया में भारत ने कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों की समीक्षा शामिल है। 

26 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments