वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

विदेश

News by Neha   24 Apr, 2025 18:15 PM

Pahalgam Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, साथ ही एक नेपाली नागरिक की भी जान गई। घटना के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर फैल गई और सरकार पर जवाबी कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ने लगा। आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए। भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोक दीं और अटारी बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया। इसके अलावा इस्लामाबाद में तैनात भारतीय सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाने का निर्णय भी लिया गया।

शाहबाज सरकार ने सुनाए जवाबी फैसले 

भारत के कड़े रुख के जवाब में पाकिस्तान ने भी गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की उच्चस्तरीय बैठक इस्लामाबाद में हुई, जिसमें भारत के खिलाफ रणनीतिक कदमों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने और वाघा बॉर्डर को बंद करने का ऐलान कर दिया। इसके अलावा इस्लामाबाद में तैनात भारतीय राजनीतिक प्रतिनिधियों को भी वापस भेजा जा रहा है।

भारत सरकार से बड़े एक्शन की आशा 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत को एक “व्यापक और ठोस जवाब” दिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिया कि भारत-पाक रिश्ते अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कश्मीर मुद्दे पर पहले से जारी तनाव के बीच यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच टकराव को और गहरा कर सकता है। आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। जानकारों का यह भी मानना है कि भारत सरकार इतने बड़े आतंकी हमले के बाद पीओके से जुड़ा कोई बहुत बड़ा फैसला ले सकती है l

17 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments