Share this link via
Or copy link
OMG 2 Trailer Twitter Reaction : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'ओएमजी' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म की सीक्वल 'ओएमजी 2' (OMG 2) 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। अक्षय कुमार की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिलहाल, फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा। आइए जानते फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों ने क्या रिएक्शन दिया है
फिल्म 'ओएमजी 2' पर लोगों का आया रिएक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर ट्विटर जमकर पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं। अधिकतर यूजर्स का कहना है कि फिल्म का काफी अच्छा मैसेज दे रही है। यहां पर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन देख सकते हैं।
'ओएमजी 2' और 'गदर 2' में टक्कर
अमित राय के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से टकराएगी। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' भी सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है। अब देखने वाली बात होगी बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है।