महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   01 Aug, 2023 19:49 PM

Nuh Violence: हरियाणा अभी आक्रोश की आग में जल रहा है। जहां लगातार रुप से हो रहे हिंसा के चलते लोगों के मन में भय बैठ गया है और जान माल की छती को तो छड़ हीं दें। धर्मवाद की इस हिंसा के चलते लोग एक दूसरे को मारने तक के लिए तैयार बैठे है। बता दें कि,हरियाणा के नूंह में बीते दिन सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने नूंह में फैली हिंसा के बाद अलर्ट जारी किया है। फरीदाबाद पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, “सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ी खबरें फॉरवर्ड करने वाले फरीदाबाद साइबर पुलिस की रडार पर रहेंगे।”

हिंसा भरकाने वाले लोगों के नाम की सूची तैयार करने के निर्देश जारी

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने साइबर थाना, खुफिया तंत्र सिक्योरिटी एजेंट्स के साथ मीटिंग कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर जातिगत, धार्मिक भेदभाव व झूठी अफवाह फैलाने जैसी संबंधी पोस्ट को व्हाट्सएप/फेसबुक/ ट्विटर/ इंस्टाग्राम इत्यादि पर डालकर लोगो को भ्रमित कर रहे है।

भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

बता दें कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार ऐसे लोगों पर साइबर पुलिस, खुफिया तंत्र और मुखबर तंत्र द्वारा नजर रखी जा रही है। इसके अलावा भड़काऊ पोस्ट करने या फिर शेयर, लाइक और फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

गृह मंत्री अनिल विज  ने बताया षडयंत्र

हिंसा के भयावह रुप लेने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने कहा है कि, “जो हिंसा हुई है उसे देखकर यहीं लगता है कि इस हिंसा का कोई मास्टर माइंड जरूर है। जिसने ये पूरा षडयंत्र रचा है। क्योंकि इतनी बड़ी घटना कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं हो सकती। जिस तरह से हिंसा के दौरान पत्थरों, हथियारों, गोलियों का इस्तेमाल किया गया है। उससे यहीं साफ होता है कि इस हिंसा का कोई मास्टर माइंड है।” अनिल विज ने आगे कहा कि हिंसा की घटना को लेकर विस्तृत रूप से जांच करवाई की जाएगी। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

192 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments