Share this link via
Or copy link
Diljit Dosanjh: मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं लेकिन अपनी गायकी को लेकर नहीं बल्कि अपने बयानों को लेकर। आप सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहे होंगे कि आजकल दिलजीत के कॉन्सर्ट में जाने के लिए फैंस कितने बेताब रहते हैं और टिकट खरीदने के लिए हजारों रूपये लगा रहे हैं। लेकिन दिलजीत अपने एक बयान को लेकर फंस चुके हैं और हैरानी तब हुई जब उन्होंने अपनी ही बात से पलटी मार ली। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
दिलजीत ने अपने बयान से मारी पलटी
14 दिसंबर को दिलजीत ने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया लेकिन बेहतर सुविधाएं न होने के कारण वह निराश हुए और उन्होंने कहा कि 'जब तक इन बुनियादी ढांचों पर कार्य नहीं किया जाता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा'। इस बयान के बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। हालांकि दिलजीत ने अपने बयान को पलट कर लोगों को हैरान भी कर दिया। उन्होंने पोस्ट करते हुए बताया कि उनका बयान केवल चंडीगढ़ में सुविधाएं न होने के वजह से आया और ये सिर्फ चंडीगढ़ के लिए ही था न कि भारत के लिए। लेकिन उनकी वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कॉन्सर्ट के दौरान गायक का असली बयान क्या था।