महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Shalu   17 Dec, 2024 18:41 PM

Diljit Dosanjh: मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं लेकिन अपनी गायकी को लेकर नहीं बल्कि अपने बयानों को लेकर। आप सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहे होंगे कि आजकल दिलजीत के कॉन्सर्ट में जाने के लिए फैंस कितने बेताब रहते हैं और टिकट खरीदने के लिए हजारों रूपये लगा रहे हैं। लेकिन दिलजीत अपने एक बयान को लेकर फंस चुके हैं और हैरानी तब हुई जब उन्होंने अपनी ही बात से पलटी मार ली। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी। 

दिलजीत ने अपने बयान से मारी पलटी 

14 दिसंबर को दिलजीत ने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया लेकिन बेहतर सुविधाएं न होने के कारण वह निराश हुए और उन्होंने कहा कि 'जब तक इन बुनियादी ढांचों पर कार्य नहीं किया जाता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा'। इस बयान के बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। हालांकि दिलजीत ने अपने बयान को पलट कर लोगों को हैरान भी कर दिया। उन्होंने पोस्ट करते हुए बताया कि उनका बयान केवल चंडीगढ़ में सुविधाएं न होने के वजह से आया और ये सिर्फ चंडीगढ़ के लिए ही था न कि भारत के लिए। लेकिन उनकी वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कॉन्सर्ट के दौरान गायक का असली बयान क्या था।   

11 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments