Share this link via
Or copy link
Globegust,ग्लोबगस्ट,नई दिल्ली Delhi:अनु अग्रवाल नहीं, ‘आशिकी’ के लिए ये एक्ट्रेस थीं मेकर्स की पहली पसंद, बॉयफ्रेंड की वजह से ठुकरा दिया ऑफर
नई दिल्ली. महेश भट्ट के निर्देशन में साल 1990 में बनी फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. फिल्म में लीड रोल में एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) नजर आए थे. फिल्म से जबरदस्त सफलता हासिल की. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद राहुल रॉय को 60 फिल्मों के ऑफर मिले थे और अनु भी रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन अनु इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी.
ब्वॉयफ्रेंड के चलते छोड़ी फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. इस शो में वह अपनी जिंदगी के कई बड़े राज खोल रही हैं. हाल ही में घरवालों से बात करते हुए पूजा ने फिल्म ‘आशिकी’ से जुड़ी एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि महेश भट्ट की यादगार फिल्म ‘आशिकी’ 90 के दशक की हिट फिल्म थी जिसमें अनु अग्रवाल की जगह पहले उन्हें अप्रोच किया गया था. लेकिन अपने एक ब्वॉयफ्रेंड की वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. क्योंकि उस वक्त पूजा जिस शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं वो एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहता था.
चर्चा में रही पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
पूजा भट्ट ने करियर की शुरुआत पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘डेडी’ से की थी. इसके बाद वह ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘सड़क’ जैसी कई ऐसी फिल्मों में नजर आईं जिनके चलते वह उस दौर की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं. हालांकि अपने जिस बॉयफ्रेंड की वजह से उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट किया था उस शख्स के साथ एक्ट्रेस का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों की राहे जुदा हो गई थी. पूजा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रही हैं.
बता दें कि पूजा भट्ट ने भले ही फिल्म रिजेक्ट कर दी हों लेकिन अनु अग्रवाल को जब ये फिल्म ऑफर हुई तो वह इस फिल्म के जरिए रातों रात स्टार बन गई थीं. फिल्म ने रिलीज होते ही पर्दे पर तहलका मचा दिया था. ना सिर्फ मेकर्स बल्कि राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के करियर को भी इस फिल्म के बाद नई दिशा मिली थी.