Share this link via
Or copy link
New Delhi Railway Station Stampede: शुक्रवार रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया, जबकि रेल मंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। देर रात तक रेलवे आधिकारिक तौर पर यह नहीं बता पाया कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे अधिकारी और न ही आरपीएफ अधिकारी भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाए।
प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा पर मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पहले प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया। इससे प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर से आ रही भीड़ अचानक प्लेटफॉर्म 16 की ओर बढ़ने लगी। ज्यादा भीड़ होने के कारण लोग एक-दूसरे से टकराने लगे और एस्केलेटर व सीढ़ियों पर गिरने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
स्टेशन पर कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया, "मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। हमने कम से कम 15 शवों को एम्बुलेंस तक पहुंचाया।" वहीं, प्लेटफॉर्म पर दुकान लगाने वाले रवि ने कहा, "हमने इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 14 पर आई, तब भगदड़ मच गई। लोग दब गए और सीढ़ियों पर हादसा हो गया।" प्लेटफॉर्म पर जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे। हादसे के बाद पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत बुलाया गया। तीन-चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भेजा गया। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब घटना की जांच कर रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है।