Share this link via
Or copy link
New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस खन्ना 11 नवंबर से मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। वे देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। उन्हें 13 मई 2025 को सेवानिवृत्त होना है। इस तरह उनका कार्यकाल करीब 6 महीने का होगा।
1983 में वकालत शुरू करने वाले जस्टिस खन्ना 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट के जज बने। जनवरी 2019 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। उन्हें आपराधिक, सिविल, टैक्स और संवैधानिक कानूनों का बड़ा विशेषज्ञ माना जाता है।
जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल में अब तक कई अहम फैसले दिए हैं। उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए उन्होंने कहा था कि पीएमएलए कानून के सख्त प्रावधान किसी को बिना सुनवाई के लंबे समय तक जेल में रखने का आधार नहीं बन सकते।
उन्होंने वीवीपैट और ईवीएम के 100 फीसदी मिलान की मांग को खारिज कर दिया था। वे चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित करने वाली बेंच के सदस्य थे। उन्होंने यह फैसला भी दिया था कि अगर शादी को जारी रखना असंभव है तो सुप्रीम कोर्ट अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सीधे तलाक का आदेश दे सकता है।