वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

चुनाव

News by Shubham   07 Aug, 2023 16:42 PM

NDA vs INDIA: NDA और INDIA गठबंधन के बीच ये चुनावी युद्ध खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रही है। देश के 21 के विपक्षी दलों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है तब से ही पीएम मोदी समेत भाजपा के सहयोगी विपक्ष पर जमकर हमला कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दूं कि, प्रधानमंत्री ने तो अपने एक बयान में इंडिया गठबंधन को इंडियन मुजाहिदीन तक से जोड़ दिया था। जिसके बाद पीएम के इस बयान का जवाब देते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को पीएम की आलोचना करते हुए कहा कि, इंडिया गठबंधन में वे पार्टियां शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं।

भाजपा है दलबदलू पार्टी-  ठाकरे

संबोधन के दौरान शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा "अयाराम यानी दलबदलू की पार्टी बन गई है और वह अब "अयाराम मंदिर" बनाएगी। मुझे भाजपा के उम्मीदवारों पर दया आती है क्योंकि उन्हें पार्टी में 'आयाराम' की पूजा करनी पड़ती है। देवेंद्र फड़नवीस ऐसे मंत्री बन गए हैं जो आने वाले लोगों का रिकॉर्ड बनाए रख रहे हैं। वह कितना बोझ उठाएंगे? उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट का भी जिक्र किया जिसमें पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों से मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाने को कहा था।

पीएम मोदी के विदेश यात्रा पर कही ये बातें

शिवसेना के संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पीएम मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है। क्या आप उनसे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में। बता दें कि,उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी की विपक्षी गठबंधन इंडिया की आलोचना का जिक्र कर रहे थे जिसमें प्रधानमंत्री ने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे निंदित नामों का हवाला देते हुए कहा था कि केवल इंडिया के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

291 views      3 Likes      1 Dislikes      0 Comments