Share this link via
Or copy link
देश की राजनीति में पक्ष और विपक्ष की हो रही बैठक के चलते लगातार गर्माहट देखने को मिल रही है। बता दें कि,जहां विपक्ष एकजुटता बैठक के बीच एनडीए ने भी एक बैठक बुलाई। जिसमें देश के 39 दल शामिल हुए। बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का भरोसा जताते हुए कहा गया कि, विपक्ष पहचान और प्रासंगिकता के संकट से गुजर रहा है। यह दिग्भ्रमित और दिशाहीन है। भारत ने विपक्ष की ओर से फैलाए गए झूठ और अफवाहों को खारिज किया है और एनडीए में भरोसा जताया है।
बता दें कि, एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एनडीए के सत्ता में आने से पहले 2014 में देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर थी। इस समय यह पांचवें स्थान पर है। हमारे तीसरे कार्यकाल के दौरान हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, NDA के बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ एनसीपी नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की बैठक हुई। ये बैठक कुल 30 मिनट तक चली। रिपोर्ट की माने तो इस बैठक में महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।