महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   27 Aug, 2024 03:45 AM

Nabanna Campaign Rally:  पश्चिम बंगाल में डॉक्टर हत्या मामले में असफल आरोपी को न्याय दिलाने में विफल रही ममता सरकार की इस्तीफे मांग को लेकर कल छात्र संगठन छात्र समाज पूरे प्रदेशभर में रैली कर सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग करने वाली है। जिसको लेकर बंगाल की राजनीति गर्म है। देखने वाली बात ये है कि छात्र समाज की इस रैली का बंगाल की राजनीति पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है। 

क्या है नबन्ना अभियान का मकसद

तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा संभावित व्यवधान के दावों के बीच छात्र संगठन छात्र समाज ने सोमवार को कहा कि 27 अगस्त को उनकी नवान्न अभियान रैली शांतिपूर्ण होगी। आयोजक छात्र समाज ने कहा कि रैली का उद्देश्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करना है।

प्रवक्ता ने दी जानकारी

इस रैली के बारे में छात्र समाज के प्रवक्ता सायन लाहिड़ी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और पुलिस द्वारा किए जा रहे दावे निराधार हैं। हमारा उद्देश्य शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को उठाना है। अगर हमें रोका गया तो हम अहिंसक तरीके से राज्य सचिवालय 'नबन्ना' के गेट तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और आरजी कार मामले जैसी घटनाओं को रोकने में विफल रहने के लिए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे।

रैली के पक्ष में नहीं है पुलिस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 अगस्त को छात्र समाज द्वारा प्रस्तावित नबन्ना अभियान रैली को अवैध करार देते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को कहा कि आयोजकों ने इसके लिए अनुमति नहीं ली है। पुलिस ने कहा कि विरोध मार्च के दौरान कानून-व्यवस्था की संभावित समस्याओं की चिंताओं के कारण उसने आवश्यक एहतियाती कदम उठाए हैं।

544 views      418 Likes      0 Dislikes      0 Comments