Share this link via
Or copy link
Myanmar Army Airstrike: म्यांमार की सेना ने अपने ही देश के एक गांव पर हवाई हमला किया है। इस हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हो गए हैं। बमबारी से लगी आग में सैकड़ों घर जल गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हमला पश्चिमी रखाइन राज्य में जातीय अराकान सेना की तरफ से नियंत्रित क्षेत्र रामरी द्वीप पर क्यौक नी माव गांव में हुआ है।
गौरतलब है कि म्यांमार में हिंसा तब शुरू हुई थी जब सेना ने फरवरी 2021 में Aung San Suu Kyi की निर्वाचित सरकार को हटा दिया था। सेना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को दबाने के लिए बल का प्रयोग भी किया। इस बीच सैन्य शासन के कई विरोधियों ने हथियार उठा लिए और देश के बड़े हिस्से अब संघर्ष में उलझे हुए हैं।