वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

दिल्ली

News by Neha   09 Feb, 2025 17:40 PM

Mustafabad New Name: दिल्ली में बीजेपी ने प्रचण्ड जीत पाते ही बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है। मुस्तफाबाद सीट से जीते बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने ऐलान किया है कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर अब शिव विहार या शिवपुरी हो जाएगा। मुस्तफाबाद का नाम बदलने की घोषणा करते हुए बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'अमित शाह जी ने मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कुछ सोचा होगा। उम्मीद है कि मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा।'

मुस्तफाबाद में जनगणना कराई जाएगी

बीजेपी विधायक ने कहा, 'सरकारी डेटा कहता है कि मुस्तफाबाद में 45% मुस्लिम हैं, लेकिन जहां तक मैं घूमा हूं, मैंने देखा है कि यहां मुस्लिम 60% हैं। हिंदू 40% हैं। हम जनगणना कराएंगे और इलाके का नाम भी मुस्तफाबाद से बदलकर शिव विहार या शिव पुरी रखेंगे।'

 बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'संगठन के बड़े नेताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं अपनी जीत का श्रेय बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को देता हूं। अमित शाह जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है। चुनाव के दौरान मुझे जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर का समर्थन मिला। इन सभी के समर्थन से हम मुस्तफाबाद में जीते।'

17 साल बाद इस सीट पर वापसी

बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मेरी सीट बदली गई तो मुझे दुख हुआ। लेकिन 17 साल बाद मैं इस सीट पर वापस लौटा। मुझे मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ाया गया, लेकिन संगठन को डर था कि कहीं मुस्तफाबाद से 19-20 का खेल न हो जाए, लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि हम जीतेंगे। इसके लिए जनता का शुक्रिया। 

81 views      5 Likes      0 Dislikes      0 Comments