दिल्ली: AAP काउंसलर सरिता फोगाट और प्रीति ने थामा BJP का दामन | शरद पवार बनाम अजित पवार सिंबल केस: अब SC में 1 अक्टूबर को सुनवाई | जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अभी तीन बजे तक 46.12 फीसदी मतदान | इजरायल के हमले हिज्बुल्लाह को घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकते: ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई | मनी लॉन्ड्रिंग केस में छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेट सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली

राष्ट्रीय

News by Shalu   20 Oct, 2024 19:12 PM

Asaduddin Owaisi: 'भारत में मुस्लिमों को अछूत माना जाता है' और ये शब्द हैं AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी के। आज उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि जिस तरीके से उत्तराखंड के चमोली में मुस्लिम समुदाय के साथ बर्ताव किया जा रहा है, वो गलत है। 

चमोली में मुस्लिमों का बहिष्कार

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में 15 मुस्लिम परिवारों का बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है कि मुसलमानों को 31 दिसंबर तक चमोली छोड़ना होगा। अगर मकान मालिक मुसलमानों को मकान देते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। 

ओवैसी ने लगाया गंभीर आरोप 

ओवैसी ने कहा, 'यह वही उत्तराखंड है जहां सरकार समानता के नाम पर समान नागरिक संहिता लागू कर रही है। क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार नहीं है? अगर मोदी अरब के शेखों को गले लगा सकते हैं तो चमोली के मुसलमानों को भी गले लगा सकते हैं। आखिर मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, सऊदी या दुबई के नहीं।'

28 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments