Share this link via
Or copy link
Asaduddin Owaisi: 'भारत में मुस्लिमों को अछूत माना जाता है' और ये शब्द हैं AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी के। आज उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि जिस तरीके से उत्तराखंड के चमोली में मुस्लिम समुदाय के साथ बर्ताव किया जा रहा है, वो गलत है।
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में 15 मुस्लिम परिवारों का बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है कि मुसलमानों को 31 दिसंबर तक चमोली छोड़ना होगा। अगर मकान मालिक मुसलमानों को मकान देते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपए जुर्माना देना होगा।
ओवैसी ने कहा, 'यह वही उत्तराखंड है जहां सरकार समानता के नाम पर समान नागरिक संहिता लागू कर रही है। क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार नहीं है? अगर मोदी अरब के शेखों को गले लगा सकते हैं तो चमोली के मुसलमानों को भी गले लगा सकते हैं। आखिर मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, सऊदी या दुबई के नहीं।'