Share this link via
Or copy link
Ministry of External Affairs Appointment: भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 1998 बैच के अधिकारी मनीष गुप्ता घाना में भारत के अगले उच्चायुक्त के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। जिसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि, मनीष गुप्ता (आईएफएस: 1998) को घाना में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। उम्मीद है कि वह जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे। बता दें कि, वर्तमान में मनीष गुप्ता सिडनी में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत हैं।
देवेश उत्तम बने लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत
Ministry of External Affairs Appointment: इसके बाद विदेश मंत्रालय ने 2003 बैच के आईएफएस देवेश उत्तम को लिथुआनिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। बता दें कि, विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी देते हुए कहा कि, उत्तम फिलहाल मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। जिसके बाद मंत्रालय ने कहा कि, दोनों के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले मई में, भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेविसीन ने लिथुआनिया में नए मिशन के उद्घाटन का स्वागत करते हुए कहा था कि, उनका देश भारत के साथ अपने संबंधों में नया आयाम जोड़ने के लिए बहुत खुश है। जिसके बाद डायना मिकेविसीन कि, हम एक साथ काम करने और अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।