Share this link via
Or copy link
Meghalay Breaking: मेघालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मेघालय में मंत्री अम्पारीन लिंगदोह के आवास पर मंगलवार देर शाम को कथित तौर पर पथराव किया गया। जिसमें मंत्री के घर के कांच को निशाना बनाया गया। हलाकि इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मल्की निवासी टीबोर लिटिंग के रूप में हुई है। बता दें कि, इस घटना के बाद पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टी की कि, हमला करने वाले आरोप टीबोर लिटिंग है जो मल्की का रहने वाला है।
दुसरी बार हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री अम्पारीन के परिवार ने बताया कि, उन्होंने कांच टूटने की आवाजें सुनीं। जिसके बाद परिवार के एक सदस्य ने कहा कि “हमलावर ने दो बार पथराव किया जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी.” बता दें कि, इससे कुछ दिन पहले नजदीक के लैतुमख्राह स्थित पुलिस थाने पर हमला कर उसके परिसर में खड़े चार वाहनों को आग लगा दी गई थी।
मकसद का पता कर रही है पुलिस
हमले के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद एसपी ने कहा कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसने अकेले या किसी समूह के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। उन्होंने ये भी कहा कि, अभी हमले के पीछे का मकसद भी पता नहीं चल पाया है।