Share this link via
Or copy link
Manisha Rani On Dating Rumours With Tony Kakar:कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) से बाहर आकर मनीषा रानी छाई हुई हैं। बिहार की रानी मनीषा ने शो के अदंर एल्विश यादव के साथ खूब फ्लर्ट किया था, लेकिन शो से बाहर आकर मनीषा रानी का नाम सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ जुड़ गया है। टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी एक म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं। दावा है कि दोनों की डेटिंग लाइफ शुरू हो गई है। अब मनीषा रानी ने अपने और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के रिश्ते का सच बताया है। मनीषा रानी ने टोनी कक्कड़ को सिर्फ अपना दोस्त कहा है।
मनीषा रानी ने टोनी को बताया 'दोस्त'
दरअसल, मनीषा रानी (Manisha Rani ) ने कुछ समय पहले ही टोनी कक्कड़ के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद ही उनके अफेयर की अफवाह तेजी हुई। अब मनीषा रानी ने अपने एक इंटरव्यू में सब कुछ साफ कर दिया है। मनीषा रानी ने कहा, 'टोनी कक्कड़ ने मुझे चॉकलेट और फूल दिए थे। हुआ यह था कि मैं और मेरे पापा एक दिन पहले टोनी कक्कड़ से मिले थे। तब मैं उनके लिए चॉकलेट लेकर गई।
मनीषा रानी बोली ये बात
वह मेरे फेवरेट हैं और मैं उनसे पहली बार मिल रही थी इसलिए मैं उसके लिए चॉकलेट ले गई। उन्होंने भी बदले में अगले दिन मुझे चॉकलेट और एक फूल दिए। उसने मुझे एक दोस्त के रूप में दिए थे, लेकिन जब हम जा रहे थे तो मीडिया आ गई और हमें एहसास हुआ कि इसे अलग रूप दे दिया गया है। मैंने फूल और चॉकलेट को अपने पर्स के अंदर रखने के बारे में सोचा। हम जिस चीज से बच रहे थे वही दिख गई।'