Share this link via
Or copy link
Manisha Koirala And Nana Patekar Love Story Bollywood Throwback: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala Birthday) फिल्म 'अग्नि साक्षी' की शूटिंग के दौरान खुद से 20 साल बड़े नाना पाटेकर (Nana Patekar) को दिल दे बैठी थीं। लेकिन इन दोनों के रिश्ता का बड़ा ही दुखद अंत हुआ
Manisha Koirala And Nana Patekar Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी उन्हें ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। मनीषा कोइराला ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में नेपाली फिल्म 'फेरी भेतौला' से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही, इसके बाद मनीषा ने बॉलीवुड की तरफ अपना रुख कर लिया। एक्ट्रेस ने साल 1991 में आई फिल्म 'सौदागर' से डेब्यू किया था। इसके बाद मनीषा कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। लेकिन मनीषा कोइराला अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं।
दोनों कब आए थें करीब?
मीडिया रिपोर्ट केअनुसार एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने सम्राट दहल संग शादी से पहले करीब 11 लड़कों को डेट किया था, जिनमें से एक थे मशहूर एक्टर नाना पाटेकर। मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर साल 1996 में फिल्म 'अग्नि साक्षी' के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और मनीषा ने खुद से 20 साल बड़े नाना पाटेकर को डेट करना शुरू कर दिया। फिल्म 'खामोशी' में भी नाना और मनीषा साथ नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के लव अफेयर की खबरें आग की तरह फैल गई थीं।