Share this link via
Or copy link
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मणिपुर की राजधानी इंफाल में संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के पूर्व सीएम मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर रॉकेट से हमला किया जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट शुक्रवार दोपहर बिष्णुपुर जिले के मोइरांग के एक आवासीय इलाके में हुआ। जहां पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवासीय परिसर में अचानक एक रॉकेट गिरा जिसके बाद वहां विस्फोट हो गया।
अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब बुजुर्ग परिसर में कुछ धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी कर रहे थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट में 13 वर्षीय लड़की समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इस जिले में दागा गया यह दूसरा रॉकेट है। इससे पहले राजधानी इंफाल से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित ट्रोंगलाओबी के निचले रिहायशी इलाके की ओर पास की एक पहाड़ी से रॉकेट दागा गया था।