Share this link via
Or copy link
नई दिल्ली: मणिपुर में एक बार फिर तनाव का माहौल है। बीते शनिवार को कुकी समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने तीन रैलियां निकाली। यह विरोध प्रदर्शन सीएम एन वीरेन के वायरल ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद किया जा रहा है। ऑडियो क्लिप में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया जिसमे बीजेपी नेता का घर झुलस गया है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे चूड़ाचांदपुर के तुइबोंग उपमंडल के पेनियल गांव में भाजपा प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के पुश्तैनी घर में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान घर के परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया।
इस हमले के बारे में सीम एन. बीरेन सिंह ने एक्स पर लिखा, "शांति रैलियों की आड़ में हमारे लोगों को बार-बार निशाना बनाना एक बहुत ही परेशान करने वाली प्रवृत्ति है। इस तरह की भड़काऊ हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।"