महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

उत्तर प्रदेश

News by Neha   08 Sep, 2024 04:10 AM

Mangesh Yadav Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर राजनीति गरमा गई है। एक तरफ जहां परिवार ने पुलिस पर उसकी बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं विपक्षी नेता सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई हैं।

कौन बचेगा कौन नही 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने मंगेश यादव मामले को लेकर कहा, "भाजपा शासित राज्यों में 'कानून और संविधान' की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिन पर इसे लागू करने की जिम्मेदारी है। सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा 'कानून के राज' में विश्वास नहीं रखती। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से एक सवाल पूछ रहे हैं- कौन बचेगा और कौन नहीं, इसका फैसला कोर्ट करेगा या पुलिस?" 

'केंद्र सरकार 'ठोको नीति' का समर्थन कर रही है

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा, "एसटीएफ जैसी पेशेवर फोर्स को भाजपा सरकार में 'अपराधी गिरोह' की तरह चलाया जा रहा है, जिस पर केंद्र सरकार की चुप्पी इस 'ठोको नीति' को उनकी स्पष्ट सहमति है। यूपी एसटीएफ के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई? आखिर उन्हें कौन और क्यों बचा रहा है? कैमरों के सामने संविधान को गले लगाना महज दिखावा है, जबकि आपकी अपनी सरकारें खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ा रही हैं। उत्तर प्रदेश में हुए सभी संदिग्ध एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।"

156 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments