Share this link via
Or copy link
Mamta Banerjee: महाकुंभ पर हो रही सियासत को योगी आदित्यनाथ ने और गर्म कर दिया है। विधानसभा में महाकुंभ का महत्व बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसा। योगी आदित्यनाथ ने कहा ,"महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा उसे वही मिला।गिद्धों को लाशें मिलीं, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, व्यापारियों को कारोबार मिला, श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली।"
अब इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मंता बनर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी "मृत्यु कुंभ" वाली टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया और यह पूरी तरह झूठ है।
'144 साल वाला प्रचार करने की जरूरत नहीं'
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, "योगी जी मुझे जितनी भी गालियां दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं एक मुख्यमंत्री के तौर पर उनका सम्मान करती हूं।"
हालांकि, ममता ने यह भी आरोप लगाया कि कुंभ में मारे गए लोगों के परिवारों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं दिया गया। उन्होंने यूपी सरकार से मुआवजे की घोषणा को अमल में लाने की मांग की।ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर प्रचार पर भी तंज कसते हुए कहा,"144 साल जैसा प्रचार करने की जरूरत नहीं। कुंभ 2014 में भी हुआ था।" उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन से पहले सही योजना बनानी जरूरी होती है, ताकि अव्यवस्था न फैले।
'बंगाल में भी होते हैं बड़े आयोजन'
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी "मृत्यु कुंभ" वाली टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मैंने अपने जीवन में कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया और न ही कभी करूंगी। बंगाल में भी गंगासागर मेला और दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजनों में भी भारी भीड़ होती है, लेकिन उनकी सरकार पूरी तैयारी और योजना के साथ काम करती है।