Share this link via
Or copy link
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Promo: टीवी स्टार्स से सजा डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का 11वां दर्शकों के बीच काफी लाइमलाइट में बना हुआ है। इस सीजन में टीवी के कई बड़े स्टार्स आए हैं, जिसमें विवेक दहिया, शिव ठाकरे, तनिषा मुखर्जी, उर्वशी ढोलकिया समेत कई सेलेब्स के नाम हैं। इस शो के सेट पर अब तक कई स्टार्स ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है, तो वहीं कुछ स्टार्स कम ही समय में जज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और फराह खान के फेवरेट बन गए हैं। वहीं, अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और फराह खान के बीच उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की वजह से बहस होती दिखी। ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्टेज पर रो पड़ीं उर्वशी ढोलकिया
दरअसल, झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) का ये वीकेंड एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में उर्वशी ढोलकिया 'दो दिल मिल रहे हैं मगर हंसते हंसते' पर डांस करती दिखाई देंगी। इस डांस परफॉर्मेंस की थीम जंगल पर है और उर्वशी का आउटफिट भी इसी थीम पर है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रोमो में देखा जा सकता है कि फराह खान उर्वशी का परफॉर्मेंस देखकर बोलती हैं, 'मुझे आज का एक्ट अच्छा नहीं लगा।' इस पर मलाइका कहती हैं, 'इस पर उर्वशी ने डांस किया है।' मलाइका की ये बात सुनकर फराह शांत नहीं रहतीं और बोल पड़ती हैं, 'शायद मैंने और मलाइका ने आज दो अलग एक्ट देखें हैं।' मलाइका और फराह की ये बातें सुनकर उर्वशी की आंखों से आंसू झलक पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर ये प्रोमो वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि उर्वशी ढोलकिया टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें इस इंडस्ट्री में सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के रोल के लिए जाना जाता हैं। उर्वशी ढोलकिया इसके अलावा एकता कपूर के शो नागिन में भी रही हैं, जिसमें वह नागिन बनकर तेजस्वी प्रकाश से पंगा लेती दिखीं। उर्वशी ने आज तक सीरियल्स में वैंप का रोल ही निभाया है। इस वजह से एक्ट्रेस का नाम टीवी की टॉप 10 वैंप में लिया जाता है। अब वह डांस के स्टेज पर उतर आई हैं। देखना होगा कि उर्वशी इस स्टेज की क्वीन बन पाती हैं या नहीं।
View this post on Instagram