Share this link via
Or copy link
Song Composer Uttam Singh Furious Gadar 2: सनी देओल की 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, और इसके गानों ने भी वैसी ही धूम मचा दी है, जैसी 22 साल पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' ने मचाई थी। उस फिल्म के गाने 'उड़ जा काले कांवा' और 'मैं निकला गड्डी लेके' आज भी हर किसी की जुबां पर हैं। इन गानों और इनकी धुन को डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर 2' में भी इस्तेमाल किया। पर इससे म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह नाराज हैं। उत्तम सिंह को इस बात का दुख है कि 'गदर 2' के मेकर्स ने उनके गानों को रीक्रिएट करके इस्तेमाल कर लिया, और उन्हें न तो क्रेडिट दिया और न ही पूछा।
उत्तम सिंह ने कही ये बातें
उत्तम सिंह ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें 'गदर 2' के लिए संपर्क नहीं किया, और न ही पूछा कि उनके काम को फिल्म में इस्तेमाल किया जाए या नहीं। उत्तम सिंह ने कहा कि उनकी आदत नहीं हैं कि वह किसी से काम मांगें, और इसीलिए उन्होंने 'गदर 2' के मेकर्स से बात नहीं की। उन्होंने कहा कि साल 1962 में उनकी शुरुआत हुई थी, और आज भी उनके गाने हिट हो रहे हैं।