Share this link via
Or copy link
महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर होने का आशंका कुछ समय पहले से हीं जताई जा रही है। जिसके बाद वरिष्ठ नेता विपक्ष अजित पवार NDA सरकार में शामिल हो गए हैं। वहीं शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और NCP पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि, पार्टी और चुनाव चिन्ह उनके साथ हैं और वह एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर ही अगले चुनाव लड़ेंगे। इस तरह अजित पवार ने एनसीपी पर दावा ठोक दिया है। जिसके बाद शरद पवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि, कुछ लोग पार्टी पर दावा कर रहे हैं लेकिन यह जनता तय करेगी कि पार्टी किसकी है।
54 में 40 विधायकों पर ठोका दावा
बता दें कि, प्रेस वार्ता के दौरान अजित पवार ने कहा कि, पार्टी के 40 विधायकों और छह एमएलसी का समर्थन उनके पास है। शरद पवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि एनसीपी में कौन उनके साथ है और कौन नहीं, जिसके बाद ये अभी देखना बाकी है कि महाराष्ट्र में एनसीपी के 54 विधायक हैं। 9 मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। अजित पवार 40 विधायकों के समर्थन की बात कर रहे हैं तो ये साफ है कि अगर दल बदल विरोधी कानून के प्रावधान लागू हुए तो उनके समर्थक विधायकों की सदस्यता बच जाएगी। अब यही देखने वाली बात है कि अजित पवार के साथ कितने विधायक आते हैं।
लोग तय करे NCP किसकी है- शरद पवार
अजित पवार के द्वारा NCP पर दावा ठोकने के बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार ने कहा कि 'अजित पवार ने पार्टी की भूमिका से अलग स्टैंड लिया है। कल उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। कुछ लोगों ने पार्टी पर दावा किया है। कुछ ही दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी। 1980 में चुनाव के बाद भी कई विधायकों ने मेरा साथ छोड़ दिया था और मेरे साथ सिर्फ पांच विधायक रह गए थे। उसके बावजूद मैंने फिर से पार्टी को खड़ा किया और जो लोग पार्टी छोड़कर गए वो चुनाव हार गए। इस तरह की बगावत पहले भी देखी है। जो मैंने तब किया था वो मैं दोबारा करके दिखाऊंगा।' इसके बाद शरद पवार ने कहा कि 'मेरा महाराष्ट्र की जनता पर पूरा भरोसा है। 2019 के विधानसभा चुनाव के पहले भी ऐसा कहा गया कि मेरे लोग छोड़कर जा रहे हैं लेकिन मैंने पार्टी को बनाया और 2014 के मुकाबले 2019 में एनसीपी के ज्यादा विधायक बने। शरद पवार ने कहा कि हम अजित पवार के साथ नहीं हैं। मैं महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाऊंगा। एनसीपी किसकी है, इसका फैसला लोग करेंगे।'