वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

चुनाव

News by Shubham   01 Jul, 2023 05:41 AM

Globegust, ग्लोबगस्ट, Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति से लगातार भूचाल की खबरे सामने आती रहती है। या यू कहें कि, महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर होने के बाद उद्धव गुट की शिनसेना को लगातार झटके लगते रहे है। जिसके बाद उद्धव गुट की शिवसेना को एक और बड़ा झटका राहुल कनाल के रुप में लगा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के एक बहुत हीं नजदिकी दोस्त राहुल कनाल ने उद्धव गुट का साथ सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का दामन थाम लिया है।जिसके बारे में राहुल ने कहा कि, वे और उनके साथ खई अन्य कार्यकर्ता भी शनिवार दोपहर के शिवसेना में शामिल होंगे। 

राहुल कनाल का राजनीतिक पहचान
बता दें कि, राहुल कनाल को आदित्य ठाकरे के बेहद करिबियों में गिना जाता है। वही कनाल युवा सेना के सक्रिय सदस्य भी रह चुकें है।  वह, युवा सेना की कोर कमेटी में भी थे हालांकि इसकी कार्यप्रणाली से परेशान होकर उन्होंने कोर कमेटी से दूरी बना ली थी। इससे पहले, राहुल कनाल को शिरडी में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट -श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) के ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 2017 में बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य भी थे। जिसके बाद राहुल कनाल ने यह भी कहा कि, कल दोपहर 12 बजे सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने का समारोह है। मेरे साथ 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता शिंदे ग्रुप में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने  उद्धव ठाकरे पर भी गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि उद्धव ठाकरे कुछ लोगों के कहने पर और उनकी सलाह से अपनी पार्टी में फैसले लेते हैं। स्वाभिमान नाम की भी कोई चीज होती है।  

318 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments