Share this link via
Or copy link
महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे है। राजनीतिक पार्टियों ने महाराष्ट्र का किला फतेह करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है। हंलाकि जैसे-जैसे चुनावी तारीख पास आते गई कैश फोर वोट का मामले ने प्रदेश की सियासत में एक जबरदस्त गर्माहट ला दी। इसी सिलसिले में भाजपा सांसद संबित पात्रा का बयान सामने आया हैं। जिसमें उन्होंने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर किप्टोकरेंसी के 235 करोड़ रुपये चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया हैं।
ऑडियो क्लिप का जिया जिक्र
भाजपा नेता संबित पात्रा ने इस मामले में जुड़े ऑडियो क्लिपिंग का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रिया सुले आईपीएस अमिताभ और गौरव से कह रही हैं कि मुझसे पंगा मत लो और दुबई जाकर ये बिटकॉइन कैश कराओ। उन्होंने कहा कि आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेटेड आवाज है। ये आवाज मेरी नहीं है। इस ऑडियो क्लिपिंग में नाना पटोले पुणे पुलिस कमिश्नर से कह रहे हैं कि बहुत हो गया अब हमें पैसों की जरूरत है। इसके साथ ही पात्रा ने कहा कि गौरव मेहता इस ऑडियो क्लिप में कह रहे हैं कि वो दुबई जाकर पैसे कैश करा चुके हैं।
राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर साधा निशाना
संबित पात्रा ने यह भी कहा कि इन ऑडियो और चैट में नाना पटोले भी शामिल हैं, जिनका नाम कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के साथ चर्चा में आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कांग्रेस के बड़े नेता, जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी, भी शामिल हैं, और इसमें करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बड़े खिलाड़ी सोनिया जी और राहुल जी हैं। राहुल गांधी को इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने नाना पटोले को निर्देश दिया था या नहीं।
भाजपा नेता ने कहा कि गौरव मेहता को डर है कि बिटकॉइन वॉलेट खाली होने के बाद उनकी हत्या कर दी जाएगी। जिसके लिए गौरव मेहता ने खुद को बचाने के लिए पूरा खेल सार्वजनिक कर दिया है। इसके साथ ही अंतिम में पात्रा ने राहुल गांधी से मांग की कि वह इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट करें कि क्या उन्होंने नाना पटोले को कोई निर्देश दिए थे और 235 करोड़ रुपये के लेन-देन की सच्चाई क्या है, जो दुबई से जुड़ा हुआ है।