Share this link via
Or copy link
महाकुंभ 2025 के कारण प्रयागराज के संगमतट पर चारो और श्रद्धालुओं की भीड़ है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर इलाहाबाद (प्रयागराज) के संगम तट पर मेला में भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबरें आई हैं, हालांकि मेला प्राधिकरण की अधिकारी आकांक्षा राणा ने आधिकारिक तौर पर किसी मौत की पुष्टि नहीं की है। मेले में इतनी भारी भीड़ थी कि एंबुलेंस को घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी मुश्किल हो रही थी, क्योंकि सभी सड़कों पर भीड़ थी। अनुमान है कि 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु इस मौके पर पहुंचे थे।
बता दें कि दिन-प्रतिदिन संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती के तौड़ पर साबित हो रही है। स्थिति को और भगदड़ की बढ़ती स्थिति को देखते हुए कई अखाडों ने अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है।
अफवाह के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हादसा अफवाह के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि स्नान घाट के पास कुछ महिलाएं भीड़ में बेहोश हो गईं, जिससे अफवाह फैल गई और लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे। इसके बाद, दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण स्थिति बेकाबू हो गई थी। भीड़ में सैकड़ों लोग कुचल गए, और आसपास चीख-पुकार मची थी। कई शव वाहन भी मौके पर पहुंचे, जिससे मौतों की आशंका जताई जा रही है।