Share this link via
Or copy link
Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी, बुधवार की रात करीब 1 बजे भगदड़ मच गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पीएम मोदी भी राज्य प्रशासन से लगातार संपर्क में बने रहे। इस हादसे के बाद प्रशासन हाइ अलर्ट हो गया। सीएम योगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3 बड़ी घोषणाएं की हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3 बड़े ऐलान
1. मुआवजा: मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। रेलवे की ओर से भी मृतकों के परिवारों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।
2. न्यायिक जांच: घटना की जांच के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया है। इसमें जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह शामिल हैं। यह आयोग जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगा।
3. प्रयागराज दौरा: मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को प्रयागराज भेजने के निर्देश दिए हैं। वे मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।
कैसे मची भगदड़?
भगदड़ किस कारण हुई, इसका सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संगम तट के मार्ग में बैरियर लगे हुए थे। लोग आज शाही स्नान करने के लिए रात में ही संगम तट जाने लगे। भारी भीड़ के कारण बैरियर टूट गए और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन का कहना है कि इस घटना की गहन जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।