महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   08 Jul, 2023 11:34 AM

मध्यप्रदेश में इन दिनों अजिब दौर चल रहा है। जहां से इंसानियत को तार-तार करने वाली पेशाब कांड के बाद अब एक और वायरल वीडियो सामने आया है। जहां इस वीडियो में कुछ बदमाशों के द्वारा एक युवक का अपहरण कर कार में मारपीट की जा रही है और तलवे चटवाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, आरोपी डबरा तहसील के रहने वाले हैं और युवक भी उसी इलाके का रहने वाला है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस  लगातार सक्रिय हो गई है,  युवक और आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।

गुर्जर अपने आप को बता रहा आरोपी

बता दें कि, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित डबरा तहसील के रहने वाले आरोपी एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। वायरल वीडियों में देखा जा रहा है कि, चलती कार में आरोपी आपने आपको गुर्जर बता रहे हैं और जिस युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं, वह मुस्लिम समुदाय से है। आरोपी युवक के साथ चप्पलों से जमकर मारपीट कर रहे हैं, साथ ही तलवे चटवा रहे हैं। इस दौरान गाड़ी में पीछे बैठा एक युवक वीडियो बना रहा है।

अपराधी से पुराने विवाद का मामला  


इस घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी और युवक के बीच पुराना विवाद बताया जा रहा है। यह सभी डबरा के रहने वाले हैं। जानकारी यह लगी है कि इन आरोपियों ने युवक को कलेक्ट्रेट बुलाया था और जब युवक कलेक्ट्रेट पर इन आरोपियों से मिलने के लिए पहुंचा तो उन्होंने अपहरण कर कार में ले जाकर जमकर मारपीट की और तलवे चटवाए। जिसके बाद डबरा के एएसएपी जयराज कुबेर का कहना है, अभी यह वीडियो उनके पास आया है। वीडियो में दिख रहे युवक और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

210 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments