Share this link via
Or copy link
जिस घर में मंदिर हो और वहां रोजाना पूजा पाठ हो ऐसे घर में हमेशा देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है। यदि आप अपने घर में भी मां लक्ष्मी की मेहरबानी चाहते हैं और चाहते हैं कि धन की कमी कभी भी आपके जीवन में ना हो तो ऐसी पांच चीज हैं, जो आप अपने घर में रखकर मां लक्ष्मी के शुभ कदमों का अपने घर में स्वागत कर सकते हैं।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका कुछ चीजों को माना जाता है। घर में विधि विधान से श्री यंत्र की स्थापना करते हैं और रोजाना उसका पूजा पाठ करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में वास करेगी।
जब देवता और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया था। तो उसमें मां लक्ष्मी के साथ-साथ कई अन्य रन भी बाहर निकले थे। जिसमें से दक्षिणवर्ती शंख भी एक है। मां लक्ष्मी को दक्षिणवर्ती शंख बेहद प्रेम होता है। यदि आप इसकी स्थापना अपने घर में करते हैं और पूजा करते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगे।
मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र और गुलाब का फूल बेहद प्रिय होता है। शुक्रवार को यदि मां लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें गुलाब के फूलों को अर्पित किया जाए। साथ ही घर में और मंदिर के आसपास गुलाब का इत्र छिड़का जाए तो ऐसे में सुख समृद्धि रहती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते भी मजबूत रहते हैं।
मां को कमल का फूल भी बेहद प्रिय होता है। यदि आप हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को कमल का पूरा अर्पित करते हैं, तो वह आप पर अपनी कृपा बरसती है। यदि संभव हो तो रोजाना कमल का फूल माता को चढ़ाए। जिससे कभी भी धन की कमी आपके जीवन में नहीं होगी।
मां लक्ष्मी की पूजा में गाय का शुद्ध की रखना चाहिए और उसका दीपक जलाना चाहिए। साथ ही मां लक्ष्मी की मूर्ति के आगे एक कटोरी में गाय का घी रखना चाहिए। ऐसा करने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपनी कृपा बरसती है। ऐसा रोजाना शाम को घर के मुख्य द्वार पर तुलसी के सामने दीपक चलाकर भी करना चाहिए जो बेहद शुभ माना जाता है।