Share this link via
Or copy link
Abhinav Arora: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक अब उत्तर प्रदेश के मथुरा तक पहुंच गया है। यहां अभिनव अरोड़ा के परिवार ने चौंकाने वाला दावा किया है। अभिनव अरोड़ा की मां ने सोमवार को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उन्हें ये धमकियां फोन कॉल के जरिए मिल रही हैं।
अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमें आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कॉल के जरिए मैसेज मिला है। जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई है। कल रात भी हमें कॉल आया था लेकिन बात नहीं हो पाई। आज फिर उसी नंबर से कॉल आया है जिसमें कहा गया है कि हम अभिनव को जान से मार देंगे।
दरअसल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर चर्चा में आ गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नजर बॉलीवुड के कई बड़े लोगों पर है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लॉरेंस गैंग की नजर अभिनेता सलमान खान पर भी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले उनके घर और ऑफिस की रेकी की थी। वहीं, उनकी नजर सलमान खान पर भी है।