प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   24 Mar, 2025 09:48 AM

Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC थाने में मामला दर्ज कराया है। इससे पहले एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी।

हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सुबह 4 बजे राहुल कनाल को हिरासत में भी ले लिया। राहुल कनाल समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्हें मुंबई में खुलेआम घूमने नहीं देंगे- मुरजी पटेल

मुरजी पटेल ने कहा, "हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हमने उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिन के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में खुलेआम घूमने नहीं देंगे।" उन्होंने कहा, "अगर वह कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए, तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वह जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।"

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के बारे में क्या कहा?

आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने शो में बॉलीवुड के एक गाने की पैरोडी गाई थी। इस दौरान उन्होंने जो टिप्पणियां कीं, वह शिवसेना नेताओं को पसंद नहीं आईं। कामरा ने कुछ दिन पहले अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से महाराष्ट्र की राजनीति पर एक वीडियो अपलोड किया था। 

कुणाल कामरा ने तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी से शिवसेना निकली. फिर शिवसेना से शिवसेना निकली. फिर एनसीपी से एनसीपी निकली। एक वोटर को 9 बटन दिए गए। सब कन्फ्यूज हो गए। पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की। वो ठाणे से आता है, जो मुंबई का बहुत बड़ा जिला है। इसके बाद कुणाल गाते हैं "ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र..."

इसके बाद कामरा ने कहा, "ये उनकी राजनीति है। वो पारिवारिक कलह को खत्म करना चाहते थे। उन्होंने किसी के पिता को चुरा लिया। इसका क्या जवाब होगा? कल मैं तेंदुलकर के बेटे से मिलूं, भाई, चलो डिनर करते हैं। मैं तेंदुलकर की तारीफ करता हूं और उनसे कहता हूं, 'भाई, आज से वो मेरे पिता हैं।'

188 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments