प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   24 Mar, 2025 19:19 PM

 

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा के लिए हाल ही में एक विवादास्पद टिप्पणी भारी पड़ गई है। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कुछ विवादित टिप्पणियां कीं, जिसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इसके परिणामस्वरूप, कुणाल कामरा के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला और भी गरमा गया है जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया दी। 

कुणाल ने क्या कहा? 

आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने शो में बॉलीवुड के एक गाने की पैरोडी गाई थी। कुणाल कामरा ने तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी से शिवसेना निकली. फिर शिवसेना से शिवसेना निकली. फिर एनसीपी से एनसीपी निकली। एक वोटर को 9 बटन दिए गए। सब कन्फ्यूज हो गए। पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की। वो ठाणे से आता है, जो मुंबई का बहुत बड़ा जिला है। इसके बाद कुणाल गाते हैं "ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र..."

इसके बाद कामरा ने कहा, "ये उनकी राजनीति है। वो पारिवारिक कलह को खत्म करना चाहते थे। उन्होंने किसी के पिता को चुरा लिया। इसका क्या जवाब होगा? कल मैं तेंदुलकर के बेटे से मिलूं, भाई, चलो डिनर करते हैं। मैं तेंदुलकर की तारीफ करता हूं और उनसे कहता हूं, 'भाई, आज से वो मेरे पिता हैं।'

शिंदे का अपमान नहीं सहेंगे - सीएम फडणवीस 

सीएम फडणवीस ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी सभी को है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी व्यक्ति किसी के बारे में जो चाहे, वह बोल सकता है। फडणवीस ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि 'गद्दार' कौन है और इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कामरा को चेतावनी दी कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। 

स्टूडियो में चला हथौड़ा 

महाराष्ट्र में इस मामले के तूल पकड़ने के बाद इस BMC ने आज बड़ा एक्शन लिया। बीएमसी की टीम उस स्टूडियो में पहुंच गई, जहां कुणाल कमला की वीडियो शूट हुई थी। बीएमसी की टीम ने बुलडोजर की जगह वहां हथौड़ा चलाया। हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया गया है।

वहीं इससे पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इस होटल में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने बना नाम लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था। 

बचाव में उतरी शिवसेना यूबीटी

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि विवादित बयान देकर फंसे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने दक्षिण मुंबई में विधान भवन में संवाददाताओं से कहा, 'कामरा ने केवल अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने तथ्य बताए और जनता की राय को आवाज दी।'

शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के बयान पर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नहीं लिया था, फिर भी एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने उसे देशद्रोही और चोर क्यों कहा? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि यह निर्णय कब लिया गया कि कुणाल कामरा देशद्रोही और चोर हैं? आदित्य ने यह भी कहा कि जब कुणाल कामरा ने मोदी जी और उनकी पार्टी के बारे में भी टिप्पणियां की थीं, तब किसी ने भी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन अब जब उसने कुछ कहा, तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों ने उसे इस तरह की गाली-गलौच दी।

 

 

 

 

108 views      19 Likes      0 Dislikes      0 Comments