प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   23 Aug, 2024 04:17 AM


Kolkata Rape Murder: आज सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता रेप और हत्या मामले में सुनवाई हुई, जिस दौरान कई अटकले साफ होती नजर आई। कोर्ट ने ममता सरकार और बंगाल पुलिस से तीखे सवाल किए और उनकी फटकार लगाई, इसीके साथ कोर्ट ने डॉक्टर्स की मांग भी सुनी और उन्हें आदेश दिए। केस से जुड़े सभी अपडेट जानने के लिए आगे पढ़ें।

संदीप घोष का होगा पॉलिग्राफ टेस्ट

कोर्ट ने संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने कुछ देर पहले ही संदीप घोष को सियालदह कोर्ट में पेश किया था। अपको बता दें संदीप घोष के अलावा चार ट्रेनी डॉक्टरों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। 

बंगाल पुलिस का व्यवहार शर्मनाक 

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पारदीवाला ने राज्य सरकार पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस लापरवाही से इस मामले में काम किया है, वैसा मैंने अपने 30 साल के करियर में नहीं देखा। मामले को लेकर बंगाल पुलिस का व्यवहार शर्मनाक है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंचनामा को लेकर भी कई सवाल पूछे।

कल से शुरु ओपीडी सेवाएं 

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं अस्पतालों की स्थिति जानता हूं, क्योंकि मैं खुद अपने परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर फर्श पर सोया हूं। डाक्टरों ने कहा है कि कल से बंद हुई ओपीडी सेवाएं चालू हो जाएंगी। हालांकि आरजी कर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स अब भी प्रर्दशन पर अड़े है। 

362 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments