Share this link via
Or copy link
Kolkata Rape Murder Case: पूरा देश इस वक्त कोलकाता की प्रशिक्षु डाक्टर के रेप और हत्या मामले ने न्याय के लिए लड़ रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई और यूपी तक डॉक्टर्स हड़ताल कर रहें हैं। सोशल मीडिया निर्भया 2 के हैशटैग्स से भरा पड़ा है। बंगाल पुलिस की जांच में लापरवाही करने के बाद केस कोलकाता पुलिस से CBI को ट्रांसफर कर दिया है। अब जब सोशल मीडिया पर लोग बंगाल पुलिस से सवाल पूछ रहे हैं तो बंगाल पुलिस उनको एक्शन लेने की धमकी दे रही है।
पत्रकार बरखा दत्त ने जब बंगाल पुलिस से पूछा कि उन्होंने घटना स्थल (RG Medical College) में भीड़ को घुसने कैसे दिया। इससे सबूतों को बिगाड़ा जायेगा, तब बंगाल पुलिस ने घटना स्थल की परीभाषा बदलते हुए जवाब दिया कि "भीड़ कॉलेज में घुसी थी, घटना स्थल यानी की सेमिनार रूम में नहीं। इसे किसी ने नही छुआ तक नहीं। फेक न्यूज ना फैलाए वरना कार्यवाही की जायेगी"
आम जनता द्वारा सवाल पूछने पर भी बंगाल पुलिस उन्हे लीगल नोटिस भेज रही है। अगर इतनी तत्परता से पुलिस दोषियों को ढूंढती तो शायद युवाओं को मोमबत्ती लेकर ना निकालना पड़ता।
केस को सुलझाने में पुलिस की लापरवाही पहले से जगजाहिर है, परंतु पश्चीम बंगाल की सीएम भी ममता बनर्जी के अंदर भी पीड़िता के लिए कोई संवेदना नहीं है। न्याय तो दूर की बार दीदी ने बेशर्मी वाला बयान देते हुए कहा " जो मर गया वो वापस नही आ सकता, मैं ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रूपए मुआवजा दे सकती हूं।"
एक महिला मुख्यमंत्री का ऐसे संवेदनहीन बयान देना लोकतन्त्र और न्यायिक व्यवस्था के लिए बहुत ही दुखद है।