Share this link via
Or copy link
नई दिल्ली: सीबीआई के पास कोलकाता रेप और हत्या केस जाने के बाद एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।पहले पीड़िता की दिल दहला देने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई फिर लाश के पास मिली डायरी भी बरामद की गई। अब आरोपी संजय रॉय की सास ने उसकी सच्चाई बताई है। सास ने बताया कि संजय रॉय ने अपनी दूसरी पत्नी का गर्भपात कराया था, और उसका पत्नी के साथ रिश्ता तनावपूर्ण था।
कोलकाता रेप केस के आरोपी संजय रॉय की सास ने कहा, "मेरी बेटी और उसके बीच रिश्ते बहुत खराब थे। उसकी शादी को 2 साल हो चुके थे। मेरी बेटी से यह उसकी दूसरी शादी थी...शुरू में 1 साल तक सब ठीक रहा, जब मेरी बेटी 3 महीने की गर्भवती हुई तो उसने (संजय) उसका गर्भपात करवा दिया, इसके लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई। मेरी बेटी लगातार बीमार रहती थी, उसकी दवा का सारा खर्च मैंने ही उठाया...उसे फांसी पर लटका दो या फिर उसके साथ जो चाहो करो। मैं इस अपराध के बारे में कुछ नही कहूंगी। वह अकेले ऐसा नहीं कर सकता।"
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने पूछताछ की। सीबीआई ने 19 अगस्त को उनसे करीब साढ़े 12 घंटे पूछताछ की। देर रात संदीप घोष को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से रिहा कर दिया गया। अपको बता दें सीबीआई ने 30 लोगों की लिस्ट भी तैयार की है, जिसमे पीड़िता के दोस्तों से लेकर पुलिस कर्मियों के नाम भी शामिल है। सीबीआई सभी लोगों से पुछताछ करेगी।