महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Neha   28 Aug, 2024 22:15 PM

Kolkata: बंगाल अब हिंसा की आग में जल रहा है। कोलकाता रेप मर्डर केस में कानून व्यवस्था की लापरवाही के मामले BJP ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है जिसको लेकर बंगाल भाजपा नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं के ऊपर गोली बारी हो रही है। यहां तक कि प्रियांगु पांडे के गाड़ी के ऊपर तो बम से भी हमला हुआ है। कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस बीच बंगाल की सीएम ने केंद्र सरकार पर ही उल्टा हिंसा के आरोप लगाए हैं।

मोदी बाबू आपकी कुर्सी हिल जाएगी- ममता 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो वह बलात्कार के खिलाफ कानून लेकर आएं। पीएम मोदी और बीजेपी चाहे जितनी फंडिंग कर लें, मेरे खिलाफ कुछ नहीं होगा। कुछ लोग सोच रहे हैं कि यह बांग्लादेश है। मुझे बांग्लादेश इसलिए पसंद है क्योंकि वहां और यहां की संस्कृति एक है, लेकिन याद रखना वह एक अलग देश है। मोदी बाबू, क्या आप बंगाल में आग भड़काने की कोशिश कर रहे हैं? अगर बंगाल में आग लगी तो असम, नॉर्थ ईस्ट में भी आग लगेगी, आपकी कुर्सी हिल जाएगी।

67 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments